इंदौर : सिटीजन कॉप में नए फीचर्स के साथ ऑटो रिक्शा पर चार डिजीट का कोड अब लाएगा ये जरूरी बदलाव।

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के तेजी से बढ़ते शहर इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के साथ ही ऑटो रिक्शा चालकों को चार डिजिट का ऐसा कोड जारी किया जा रहा है जो न सिर्फ ऑटो चालकों, यात्रियों और पुलिस चेकिंग के दौरान भी सुलभ रहेगा। बता दें कि इंदौर के कमिश्नर ऑफ पुलिस की मौजूदगी में नवाचार के लिए विशेष प्रयोग किये जा रहे है। मंगलवार को आयोजित हमारा लक्ष्य कार्यक्रम के दौरान शहर के ऑटो चालकों को एपीसी नम्बर प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े…IPS अधिकारियों को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार, देखिए लिस्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”