MP: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के आसार

Orange-alert-in-madhya-pradesh-heavy-rain-in-these-districts

भोपाल| मध्य प्रदेश में मानसून की जबरदस्त वापसी हुई है, लगातार बारिश से कई जगह बाढ़ के हालत बन गए हैं| नदी नाले उफान पर चल रहे हैं, जिसे पार करते कई जगह लोगों के फंसे होने और बहने की खबरे हैं| वहीं  सोमवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है| प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश और कहीं कहीं अति वृष्टि की संभावना जताई गई है| भिंड जिले में कल तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से विभिन्न स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं शिवपुरी जिले में भी एक पिता-पुत्र पर बिजली गिरने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं सीहोर में एक पुलिया पर तेज बहाव के पानी में एक बालक डूब गया।  बालक की पहचान खजुरिया कासम निवासी कृष्णपाल (8) के तौर पर हुई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है| आगामी 48 घंटों के दौरान इंदौर, धार, अलीराजपुर, होशंगाबाद, सीहोर, गुना, उज्जैन, छिंदवाड़ा, हरदा, राजगढ़, नीमच, रतलाम, अशोकनगर, आगर, श्योपुरकलां, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, विदिशा, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, बुरहानपुर, शाजापुर, मंदसौर और सिवनी जिले में भारी बारिश की चेतावनी तो कहीं कहीं अतिवृष्टि के आसार हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News