Guna News : चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने उठाए सरकार की मंशा पर सवाल, कहा – शिकार कराने से बेहतर है सरकार अभ्यारण्य बनाए

गुना, संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फसलें बर्बाद करने की स्थिति में जंगली सूअर और नीलगाय मारने की अनुमति देने के आदेश का विरोध शुरु हो गया है। चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस आदेश को गलत बताते हुए सरकार को सलाह दी कि वह जानवरों का शिकार कराने की बजाए वन अभ्यारण्य बनाए।

यह भी पढ़े…गुना की जामनेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 80 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”