Jabalpur: जबलपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, नगर निगम ने नसबंदी में 3 करोड़ 33 लाख रु से ज्यादा खर्च किए

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर नगर निगम ने आवारा कुत्तों की नसबंदी में 3 करोड़ 33 लाख रु से ज्यादा खर्च कर दिए है लेकिन बावजूद इसके इन दिनों जबलपुर (Jablpur) में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी भोपाल और धार की तरह जबलपुर में भी लगातार आवारा डॉग के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

यहां भी देखें- MP News : सरकार के इस आदेश पर कांग्रेस का हमला, गांधी को लेकर कही बड़ी बात

जबलपुर जिले में रोजाना 50 से 70 लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं। जिला अस्पताल जबलपुर और मेडिकल कॉलेज में रोजाना 70 से ज्यादा कुत्ते के काटने के मामले आ रहे हैं, जिन्हें की एंटीरेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है। तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च करने के बाद भी आवारा कुत्तों से निजात दिलवाने में नगर निगम पूरी तरह से फेल हुआ है।जबलपुर नगर निगम में पदस्थ अधिकारीयो के मुताबिक करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी जिस तरह से आवारा कुत्तों पर लगाम लगना चाहिए थी वह नहीं हुआ है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि आवारा डॉग को पकड़ कर उनकी नसबंदी के लिए डॉग हाउस स्थापित किए जा रहे हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya