JAH के गार्ड पर महिला ने लगाये छेड़छाड़ के आरोप, चप्पलों से लगाई पिटाई

Avatar
Published on -
guard-misbehave-with-women-in-JAH

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल में मरीज की महिला अटेंडर ने गार्ड पर छेड़ छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। महिला ने गार्ड को चप्पलों से पीटा । मौके का फायदा उठाते हुए जनता ने भी गार्ड को खूब पीटा। 

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण तलैया निवासी महिलाअपनी मां के साथ आज सुबह अपने पिता को देखने जयारोग्य अस्पताल पहुंची थी। महिला का कहना है उसके पिता कैंसर से पीड़ित है और जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हैं। महिला ने बताया कि आज जब वह अस्पताल पहुंची तो पार्किंग में दो पहिया वाहन लगाने को लेकर गार्ड से मुंहवाद हो गया। इसी बीच अचानक गार्ड में उसके साथ छेड़छाड़ कर दी और विरोध करने पर उसकी और उसकी मां की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। संजू और उसकी मां के साथ मारपीट होती देख लोग इकट्ठा हो गए। और उन्होंने भी गार्ड को पकड़कर पिटाई लगाना शुरू कर दी। इसके बाद महिला ने चप्पल से गार्ड की पिटाई लगा दी। हंगामे की सूचना मिलते ही सुरक्षा इंजार्ज भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जा सका। हालांकि सुरक्षा इंचार्ज परवेज ने गार्ड पर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोप को सिरे से खारिज किया है और विवाद के लिए अटेंडर को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल संजू और उसके परिजन घटना के बाद गुस्से में हैं और आरोपी गार्ड की शिकायत पुलिस से किये जाने की बात कह रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News