कुर्ग ( Coorg ) मानसून में घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। ये जगह यहां पर बिखरी हरियाली के लिए के प्रसिद्ध है। साउथ के लोगों के बीच ये जगह है काफी पसंद की जाती है। लोगों का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है कूर्ग।
कुर्ग में आपको बेहद सुंदर घाटियां, रहस्यमयी पहाड़ियां, बड़े-बड़े कॉफी के बागान, पानी का शोर मचाते झरने, चाय के बागान, चारो ओर फैली हरियाली, संतरे के पेड़, बुलंद चोटियां और तेजी से बहने वाली नदियां यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं।
कुर्ग में पर्यटकों के लिए काफी दिलचस्प और दर्शनीय पर्यटन स्थल माना जाता है। यहां आकर पर्यटक पुराने मंदिरों, ईको पार्क, झरनों और सेंचुरी की खूबसूरती में खो जाते हैं।
कुर्ग में कई धार्मिक स्थल भी बहुत प्रसिद्ध हैं जिनमें से भागमंडला, तिब्बती गोल्डन मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर और तालाकावेरी प्रमुख हैं।
भारत का स्कॉटलैंड और कर्नाटक का कश्मीर माना जाता है कुर्ग
अगर आप पहाड़ियों के आनन्द लेना चाहते हैं तो कुर्ग से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं हो सकता