अफगानिस्तान : तालिबानी हुकुमत का महिलाओं पर एक और जुल्म, अब गाड़ी भी नहीं चला सकेंगी महिलाएं, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने के बाद से देश में महिलाओं की स्थिति और भयावह होती जा रही है। पहले से ही लागू तमाम प्रतिबंधों के बीच अब सरकार ने महिलाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। अब तालिबान ने देश में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पर रोक लगा दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने काबुल सहित और दूसरे प्रांतों में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना बंद कर दिया। तालिबानी शासन आने से पहले राजधानी काबुल के साथ-साथ अफगानिस्तान के कुछ बड़े शहरों में महिलाओं को ड्राइविंग करते हुए देखा जा सकता था लेकिन तालिबान ने अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj