मध्य प्रदेश : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्राध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्नातक द्वितीय वर्ष के 40 विषयों के ई-कंटेंट निर्माण के लिये लगभग 1300 विषय-विशेषज्ञ प्राध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। उच्च शिक्षा आयुक्त दीपक सिंह ने प्रथम चरण के 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 28 मई तक चलेगा।

उच्च शिक्षा आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों तक प्रभावी रूप से पहुंचाना है। गुणवत्ता में सुधार के लिये टीचिंग स्टॉफ का स्किल डेवलपमेंट, आधुनिक शिक्षा प्रणाली और तकनीक का प्रयोग वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रतिदिन 5 सत्र में ई-कंटेंट निर्माण से संबंधित ई-टेक्स्ट लेखन, रोचक पीपीटी निर्माण, मूल्यांकन क्विज तथा वीडियो रिकॉडिंग आदि सभी विषयों पर देश के प्रतिष्ठित विद्वानों के व्याख्यान होंगे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj