इस बार 10 वीं में 3 लाख से ज्यादा छात्र फेल, परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी में मंडल

Avatar
Published on -
bhopal-preparation-for-change-in-10th-exam-pattern-in-madhya-pradesh

भोपाल।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10  वीं और 12  वीं परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में छात्रों के पास प्रतिशत में गिरावट आई है। 10वीं में कुल 61.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 68.04 फीसदी छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड में सफलता हासिल की थी। 10वीं बोर्ड के पास प्रतिशत में 6.72 फीसदी कमी हुई है, वही इस बार 3 लाख 87 हजार 817 परीक्षार्थी फेल हुए हैं।जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल पैटर्न में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है।खबर है कि इसके लिए मंडल लोक शिक्षण संचालनालय को सुधार के लिए सुझाव भी भेजा जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News