सोया चौपाल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक फोरलेन रोड निर्माण कार्य चार साल में भी नहीं हुआ पूरा

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

बस स्टैंड से हाउसिंग बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के पास जगह-जगह से उखड़े पेवर ब्लाक। सीहोर। चार साल बीतने के बाद भी सोया चौपाल से हाउसिंग बोर्ड तक बनने वाले आठ कि मी फोनलेन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए करीब 45 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। यह मार्ग लोगों को परेशानी के साथ ही हादसों का कारण बना हुआ है। इतना ही नहीं इस समय शहरी क्षेत्र में सौदर्यीकरण के लिए जो पेवर ब्लाक लगाए जा रहे है, वह घटिया निर्माण के चलते लगते ही उखड़ रहे हैं, लेकि न यहां से निकलने वाले जिम्मेदारों को यह नजर नहीं आ रहा है। जबकि अभी ड्रेनेज, स्ट्रीटलाइट पोल सहित अन्य काम अभी भी बाकी है। इतना ही नहीं फंड का अभाव बताकर हर बाद निर्माण कार्य की म्याद तो बढ़ा दी जाती है, लेकि न इसकी गुणवत्ता व मनमानी पर कोई कार्‌रवाई नहीं होती है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News