भू माफियाओं के निर्माणों पर चले बुलडोजर, निगम ने एक साथ की कार्रवाई

इंदौर। राज्य सरकार द्वारा माफिया के खिलाफ जंग के ऐलान के बाद आज इंदौर नगर निगम द्वारा भूमाफिया के निर्माणों पर तीन स्थानों पर एक साथ धावा बोला। इन स्थानों पर एक साथ ही कार्रवाई शुरू हुई। इस कार्रवाई के लिए कल रात से ही तैयारी कर ली गई थी। पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी रात को ही योजना को अंतिम रूप दे चुके थे। इस योजना के अनुसार ही आज सुबह से निगम की पोकलेन मशीन और जेसीबी निर्माणों को जमीन में मिलाने में लग गई।

बब्बू उर्फ सुल्तान के खजराना स्थित निवास पर नगर निगम की टीम आज तोडफ़ोड़ करने के लिए पहुंच गई। निगम की टीम ने बब्बू के तीन निर्माणों को एकसाथ निशाने पर लिया, इसमें बब्बू का घर, बब्बू का ऑफिस और दरगाह के समीप बना उसका फार्म हाऊस शामिल है। निगम के इंजीनियर महेश शर्मा ने बताया कि तीनों निर्माणों पर अलग-अलग पोकलेन मशीनें लगाकर तोडफ़ोड़ शुरू की गई है। इस दौरान इन निर्माणों के अंदर रखा सामान भी बाहर निकाल कर ढेर लगा दिया गया। यह फार्म हाऊस 3 हजार स्क्वेयरफीट क्षेत्र में बना हुआ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News