संभागायुक्त ने माफियाओं के खिलाफ सख्ती के दिये निर्देश

इन्दौर| मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर माफियाओं के खिलाफ अभियान चलकर कार्रवाई की जा रही है| इसकी सबसे बड़ी शुरुआत प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से ही हुई| जहां लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी है|  संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश आज कलेक्टर आयुक्त नगर निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। रिमूव्हल कार्यवाही के संबंध में आयुक्त  आष्ीाष सिंह द्वारा विगत दिवस बैठक ली गई थी। बैठक में अवैध निर्माणकर्ता, भू-माफिया, अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देष आयुक्त श्री सिंह द्वारा दिये गये थे।   

मुख्यमंत्री द्वारा भू-माफिया, माफिया, अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, ओमप्रकाश सलुजा द्वारा जगजीत नगर (पिपल्याराव) संत नगर गुरूद्वारे के पास 4 हजार स्के.फीट पर बिना अनुमति के लगभग जी $ 4 पांच मंजिला बिल्डिग का 20 हजार स्के.फीट पर बना अवैध निर्माण रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही ओमप्रकाश सलुजा फर्म गौरव फार्म हाउस व वेदांत प्री स्कुल 92/2 (पिपल्याराव आदित्य नगर, नहर भण्डारा के पास) दो मंजिला अवैध भवन व मिठाई फैक्टी, शेड व स्कुल के रूप में खुली कब्जे की भूमि सहित लगभग 10 हजार स्के.फीट का अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई। भवन अधिकारी दौलतसिंह गुंडिया व अवधेष जेन ने बताया कि तुलसी नगर में शिव नारायण अग्रवाल का 20 बाय 30 पर बना अवैध निर्माण आफिस के रूप में बना रखा तथा उक्त आफिस के पीछे ही लगभग 12 हजार स्के.फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे निगम द्वारा मुक्त कराया गया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News