Summer Skin Care : गर्मियों में त्वचा को ठंडक देंगे ये फेस पैक

गर्मियों में निखार को लॉक करने और आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए चंद घरेलू फेस पैक काफी मददगार होंगे।

Summer Skin Care

Summer Skin Care : गर्मी के इस प्रकोप से अपने चेहरे की मुलायम त्वचा को बचाना बहुत जरूरी है। साथ ही आवश्यक है, इसका निखार बरकरार रखना जो पसीने और धूल से नुकसान उठा रहा होता है। निखार को लॉक करने और आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए चंद घरेलू फेस पैक काफी मददगार होंगे।

मुल्तानी मिट्टी में हैं बहुत गुण

चेहरे को गर्मियों में ठंडक का अहसास देने के लिए मुल्तानी मिट्टी काम आ सकती है, क्योंकि इसमें सिलिका, आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका फेस पैक बनाने के लिए एक बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पूरे चेहरे पर एक समान रूप से लगा लें। 10-15 मिनट बाद पानी से धोकर, उंगलियों से थपथपाते हुए मुलायम कपड़े से पोंछ लें। इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

आलू का प्रयोग है असरदार

गर्मियों में आलू त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम और विटामिन बी6 होता है, साथ ही यह प्रकृतिक ब्लीच का भी काम करता है। इसका पैक बनाने के लिए एक आलू का रस निकालें और इसमें एक चम्मच कच्चा दूध मिला दें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। चेहरे का निखार बरकरार रखने के लिए इस पैक को सप्ताह में तीन बार उपयोग कर सकते है।

बेसन का इस्तेमाल है प्रभावी

एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर इस फेस पैक को तैयार करने के लिए चार चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी मिला लें। अगर मिश्रण गाढ़ा लगे तो पानी की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं। फिर इस पेस्ट को समान रूप से अपने चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट लगाए रखें और बाद में सादे पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो-तीन बार कर सकते हैं।

खीरे का उपयोग लाएगा चमक

खीरे में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद रहते हैं। ये चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर उसे तरोताजा करने का काम करते हैं। साथ ही एलोवेरा के एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा से दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करके चेहरे को मॉइश्चराइज करते हैं। इसके लिए एक मध्यम आकार का खीरा कटूकस कर लें। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे और लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई सामान्य जानकारी है, Mpbreakingnews दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News