कमिश्रर ने नए रूट पर विमान सेवाओं के लिए मांगे ऑफर

भोपाल । पिछले एक वर्ष में 126 फ ीसदी यात्री बढ़े हैं और वे आगामी मार्च तक कुछ नए रूट पर विमान सेवा शुरू करने के साथ ही वर्तमान में प्रचालन में बंद हो चुकी सेवाओं को री-शैडयूल भी करेंगे। ये बात सोमवार को विमानन कंपनियों ने बैठक में माना है। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कंपनियों से कहा है कि वे भारत सरकार विमानन मंत्रालय की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नए रूट पर विमान सेवाओं के लिए अपने आफ र शीघ्र प्रस्तुत करें।

संभागायुक्त सभाकक्ष में राजाभोज विमानतल पर्यावण प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में कलेक्टर तरूण पिथोड़े, डीआईजी (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह, सीसीएफ रवीन्द्र सक्सेना, विमानपतनम के निदेशक अनिल विक्रम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और विमानन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News