NRC-CAA विरोध : साथ रखेंगे रोजा-उपवास, करेंगे संविधान में छेड़छाड़ का विरोध

भोपाल। राजधानी में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध के स्वर लगातार बुलंद हो रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर हुईं प्रदर्शन सभा के दौरान सभी धर्मों के लोगों ने एक स्वर में कहा कि सियासत के खेल में देश के संविधान, संस्कृति और उसकी अस्मिता से खिलवाड़ न किया जाए। इधर इस मामले को लेकर राजधानी के नीलम पार्क में सभी धर्मों द्वारा एकसाथ विरोध करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान जहां मुस्लिम समुदाय के लोग एक दिन का रोजा रखेंगे, वहीं हिन्दू और अन्य समाज के लोग उपवास रखकर शांतिपूर्ण तरीके से संविधान रक्षा की मांग करेंगे।

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद सद्भावना मंच ने निजामुद्दीन कालोनी में एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण तरीके से किए गए इस प्रदर्शन के दौरान सभी धर्मों के लोग शामिल थे। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में संविधान में की जाने वाली छेड़छाड़ को राष्ट्र विरोधी गतिविधि करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि देश को व्यवस्थित संचालित करने क लिए डॉ. अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है, सियासी फायदे उठाने की गरज से उसमें छेड़छाड़ की जा रही है। जो देशहित में नहीं है। कानून में किए जाने वाले बदलाव इस देश की बरसों की गंगा-जमुनी तेहजीब को तार-तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति है कि हम अपने घर आने वाले हर मेहमान का दिल खोलकर स्वागत करते हैं, लेकिन देश की इस संस्कृति में धर्म, मजहब, जाति, वर्ग, सम्प्रदाय का घालमेल कर लोगों को एक-दूसरे से अलग करने का कुत्सिल प्रयास कर रहे हैं, जिसे देश का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं करेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News