रिमझिम बारिश के बीच बांधवगढ में पर्यटकों ने किया नव वर्ष का स्वागत

भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले मे स्थित बांधवगढ नेशनल टाईगर रिजर्व में नया साल मनाने पहुंचे देश विदेश के सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसकी मुख्य वजह नेशनल पार्क में पर्यटकों को आसानी से विचरण करते बाघों को देखना तथा आदिवासी संस्कृति से अवगत होना है। नव वर्ष की पूूू्र्व संध्या में रिमझिम बारिश के मध्य बांधवगढ नेशनल पार्क में देेेश ,विदेश पर्यटकों ने स्थानीय लोककला, आदिवासी संस्कृति तथा उनका रहन, सहन, वेशभूषा के साथ ही प्रकृति आधारित व्यंजन का भी खूब लुुप्त उठाया। नेशनल पार्क में पर्यटकों की मेहमानबाजी करने तथा नये साल का जश्न यादगार बनाने नेशनल पार्क प्रबंधकों एवं रिसोर्ट प्रबंधकों द्वारा कोई कसर नही छोड़ी गयी।

नए साल के जश्न में उमरिया, अनूपपुर तथा डिण्डौरी जिलों के प्रसिद्ध लोक कला दल विभिन्न रिसोर्टाे में अपनी प्रस्तुति देकर जहां खूूूब वाहवाही बटोरी। लोक दलों में बिझरिया, गढपुरी और ताला के लोक कला दल आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहे। सैलानियों के लिए रिसोर्ट संचालकों द्वारा बूम फायर, संगीत संध्या तथा आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।


About Author
Avatar

Mp Breaking News