जब मैडम की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, तब 6 लाख करोड़ कर्ज था, ये बातें बाहर नहीं आई : मोदी

pm-narendra-modi-election-rally-in-jhabua-madhya-pradesh-mp-election

झाबुआ।

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार पर लग गई है। 28 नवंबर को राज्य में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा दम लगा दिया है।बीजेपी और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल अपनी मुहिम में जुट गए हैं। इसी कड़ी मे आज प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ पहुंचे और सभा को संबोधित किया ।मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों की बात करती हैं, लेकिन बताइए 15 सिंचाई प्रोजेक्ट प्रदेश के क्यों अटकते रहे। देश में हमने ऐसे 99 प्रोजेक्ट खोजकर निकाले और काम शुरू कर पूरा भी कर दिया । कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कर्ज माफ करेंगे। अब किसानों को जेल भेजने के वारंट निकल रहे हैं। जब मैडम की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, तब6 लाख करोड़ कर्ज था। 60 हज़ार करोड़ भी माफ नहीं किया। ये बातें बाहर नहीं आई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News