मामूली विवाद में चले चाकू, एक की मौत तीन घायल, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर । ग्वालियर रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड पर मामूली विवाद में बदमाशों ने स्टैंड पर काम करने वाले युवकों पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना CCTV  में कैद हो गई  पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया है और CCTV  फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल सका है । 

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के वाहन स्टैंड पर आज तड़के 3 बजे करीब 7-8 लोग पार्किंग में आपस में विवाद और गालीगलौज कर रहे थे तभी पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने उन्हें रोका और बाहर जाने के लिए कहा । इसी बात पर इन लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच उन बदमाशों ने जेब से चाकू निकाला और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । जिसमें चार युवक रंजीत,ऋतिक, मंनोज और भूरा गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना के बाद बदमाश हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए वहां से फरार हो गये । सूचना मिलते ही पार्किंग ठेकेदार वहां आया और उसने सभी को जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहाँ दौराने इलाज मनोज की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है। पड़ाव थाना पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला  दर्ज कर लिया है और स्टैंड के पास लगे CCTV के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News