धनिए से भरे ट्रक को जुर्माना लेकर छोड़ा, पुलिस ने जांचा तो मिली 40 लाख की अवैध शराब

ग्वालियर। अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के सरकार के आदेश के बाद भी विभागीय अधिकारी इसमें लापरवाही कर रहे हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया जब राज्य कर विभाग ने धनिए से भरा एक ट्रक पकड़ा और बिना पूरी जांच किये उसे उसपर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। लेकिन जब पुलिस की नजर ट्रक पर पड़ी तो उसमें करीब 40 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब मिली जिसे धनिए की बोरियों के नीचे बड़ी सफाई से छिपाकर रखा गया था। 

जानकारी के अनुसार राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार धाकड़ की मौजूदगी में उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान बेला की बावड़ी  क्षेत्र में गुरुवार की रात एक बजे ट्रक क्रमांक MP 09 GG 6600 को रोका । ट्रक में धनिया भरा था। टीम ने जब दस्तावेज चेक किये तो चालक के पास धनिए से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे। टीम ने ट्रक को झाँसी रोड थाने में रखवा दिया। और ट्रक पर बिना दस्तावेज के माल परिवहन की धाराओं के तहत 1.57 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। शुक्रवार को ट्रक चालक ने जुर्माने की रकम ऑन लाइन जमा कर दी और राज्य कर विभाग से। ट्रक को रिलीज करने का आर्डर ले आया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News