लापरवाही: 7 शिक्षक निलंबित, तीन की वेतन वृद्धि रोकी, एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त

Avatar
Updated on -

ग्वालियर । कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सोमवार को जिले के मुरार एवं डबरा जनपद पंचायतों के तहत ग्रामीण अंचल में संचालित विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा एवं अन्य अधिकार री भी मौजूद थे।  कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर और एक शिक्षक द्वारा सामान्य जानकारी पूछने पर सही जवाब न देने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया जबकि अपने कार्य के प्रति गंभीर न होने वाले तीन शिक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने और एक अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर अनुराग चौधरी सबसे पहले मुरार जनपद पंचायत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय टाकोली पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थ पाँच शिक्षकों में प्राथमिक शिक्षक  विष्णुदत्त शर्मा, सहायक शिक्षक श्रीमती कल्पना गौतम, सहायक शिक्षक श्रीमती संध्या शर्मा, सहायक शिक्षक निधि गौड़ बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बच्चों को क्लास के बाहर खुले मैदान में पढ़ाए जाने पर शिक्षकों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में बच्चों को क्लास में ही पढ़ायें। उन्होंने शाला प्रांगण टाकोली में हैण्डपम्प के व्यर्थ में बह रहे पानी को रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर के अवलोकन के दौरान 8 बच्चे उपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षक मदन सिंह के अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई करने और अतिथि शिक्षक प्रदीप शर्मा की सेवा समाप्त करने तथा संकुल प्राचार्य डबका को नोटिस देने के भी निर्देश दिए और शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिजोरी डबरा के शिक्षक  प्रदीप मिश्रा की दो वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा-6वीं के छात्र अभिषेक से गणित के सवाल तथा अंग्रेजी एवं हिंदी में नाम लिखने और 13 का पहाड़ा सही सुनाने पर सराहना की। कलेक्टर श्री चौधरी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय चकउबरासी के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं गणवेश न पहनने और अध्ययन कक्षों के बाहर अध्ययन करते पाए जाने पर शिक्षक सुरेन्द्र राम भगत, शिक्षक  प्रीतम सिंह कुशवाह की दो – दो वेतन वृद्धि रोकने एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शिक्षिका श्रीमती रेखा नरवरिया को निलंबिन करने के निर्देश दिएऔर शासकीय माध्यमिक विद्यालय इकहरा डबरा के शिक्षक राजकिशोर धाकड़ द्वारा सामाजिक विज्ञान से संबंधित सामान्य जानकारी के प्रश्नों के सही जवाब न देने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय माध्यमिक विद्यालय लखनौती का निरीक्षण कर बच्चों से हिंदी एवं संस्कृत भाषा के अध्ययन के संबंध में शिक्षिका से जानकारी ली और आंगनबाड़ी केन्द्र प्रांगण में सहजने के पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल भगेह का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन एवं रसोई घर तथा भण्डार कक्ष का भी अवलोकन किया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News