पुलिस ने निकाला सद्भावना फ्लेग मार्च

सीहोर। अनुराग शर्मा।

एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार काूनन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये सीहोर पुलिस ने सम्पूर्ण सीहोर शहर में सद्भावना फ्लेग मार्च निकला गया । जिसमें मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, एसडीएम आदित्य जैन, एसडीओपी सीहोर एस.एन चौधरी, सीएसपी मंगल सिंह ठाकरे, डीएसपी मंजू चौहान, परि.डीएसपी मनीष राज, तहसीलदार मेडम जिया फतिमा, थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर श्री मनोज मिश्रा, थाना प्रभारी दोराहा श्री मदन इवने, टीआई इछावर अरविन्द्र कुमर, निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते, थाना प्रभारी श्यामपुर भंवर सिंह भूरिया, थाना प्रभारी बिलकिसगंज के.जी. शुक्ला, थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव, प्रभारी थाना मण्डी उनि. अर्जुन जायसवाल एवं यातायात प्रभारी देवनारायण पाण्डेय, बृजमोहन धाकड़ एवं रक्षित केन्द्र सीहोर एवं थानों से 200 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों ने इस सद्भावना फ्लेग मार्च में भाग लिया।
इस सद्भावना फ्लेग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखना हैं, फ्लेग मार्च कोतवाली से प्रांरभ होकर गाड़ी अडडा, लाल मजिस्द चौराहा, खंजाची लाईन रोड, लीसा टाकीज चौराहा, भोपाली फाटक, पीली मस्जिद, पुख्ता मस्जिद, छावनी चौकी के पास, कसाई मण्डी, आराकस मोहल्ला, राठौर धर्मशाला से होते हुये कोतवाली में समापन किया गया।
सद्भावना फ्लेग मार्च को आम जनता ने जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिसमें गाड़ी अड्डा, लाल मस्जिद, खंजाची लाईन, लीलसा टाकीज, भोपाली फाटक, पीली मस्जिद, पुख्मा मस्जिद, छावनी चौकी के पास, कसाई मण्डी, आराकस तिराहा, राठौर पार्क एवं अन्त में कोतवाली चौराहा पर स्वागत किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News