कलेक्टर को कहा प्रमोटी घोड़ा, अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे चौधरी राकेश सिंह

गणेश भारद्वाज/भिंड। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने भिंड कलेक्टर को प्रमोटी घोड़ा कहा है। इसी के साथ उन्होने पूर्व कलेक्टर इलैया राजा टी की की जमकर तारीफ की। आईएएस इलैया राजा वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव के पद पर कार्यरत हैं।

चौधरी राकेश सिंह भिंड की आम समस्याओं को लेकर आज अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। गोल मार्केट पर आयोजित इस धरने से पहले समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी राकेश सिंह ने अटेर रोड से लेकर गांधी मार्केट तक एक पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए गए। भिंड में बदहाल सड़कें, दूषित पानी और सीवर निर्माण में अनियमितताओं और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के चलते यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है । धरना स्थल से जन समुदाय को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि यदि शासन प्रशासन ने 2 दिन में हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया तो 2 दिन बाद मैं आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा। शहर में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं जनता आवागमन के लिए परेशान है, पूरा शहर खोद के डाल दिया गया है और कार्य जो भी हो रहे हैं वह गुणवत्ता विहीन हो रहे हैं। उन्होने कहा कि इन निर्माण कार्यों में निश्चित ही भ्रष्टाचार की बू आ रही है और इस भ्रष्टाचार में न केवल छोटे बल्कि बड़े बड़े अधिकारी भी लिप्त हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News