प्रदेश की आंगनवाड़ियों में अब बच्चे खेलेंगे खिलौनों से

 

भोपाल। प्रदेश की आंगनवाड़ियों मे अब बच्चे ना केवल पौष्टिक आहार पाएंगे बल्कि अच्छे खिलौने से भी खेलेंगे। जिसके लिए मध्यप्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में खिलौना बैंक खोला जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और घर जैसा माहौल मिल सकें। दरअसल आंगनवाड़ियों में अक्सर देखा गया है कि बच्चों के लिए खेलने की उचित व्यवस्था नही होती है, ना ही खेलने के लिए खिलौने होते हैं जिस कारण बच्चे खेल नहीं पाते। इसी बात को समझते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने तय किया है कि प्रदेश की हर आंगनवाड़ी में अब खिलौना बैंक होगा। इमरती देवी ने इसे लेकर कहा है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों के लिए पुस्तकें और खिलौनो के लिए खिलौना बैंक बनाए जाएंगे। इन बैंकों में कोई भी बच्चों के लिए किताबें और खिलौने दे सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News