सियासी घमासान के बीच प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ओढ़ी चुप्पी, कहा- नहाने जा रहा हूं, देखिये वीडियो

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियारी पारा हाई है। सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के सभी नेता सरकार बचाने की कवायद में जुटे हैं। लेकिन इसी बीच जब इस घमासान पर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो वो साफ बचते हुए नज़र आए। पत्रकारों के सवालों को बीच में छोड़कर भागने के लिये उन्होने बहाना भी बहुत अजीबोगरीब बनाया। जब पत्रकार उनसे हालिया घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया लेने पहुंचे तो लगभग भागते हुए उन्होने कहा कि वो नहाने जा रहे हैं और अभी कोई बात नहीं करेंगे। पत्रकार बार बार अपने सवाल दोहराते रहे और प्रद्युम्न सिंह बार बार नहाने जाने की बात कहते रहे।

इस बीच कई विधायक अपनी निष्ठा और समर्थन को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक सच्चे सिपाही हैं और कोई बीजेपी के प्रभोलन में नहीं आ सकता। प्रत्येक विधायक का मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को सपोर्ट है। वहीं निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने कहा है कि जब तक कमलनाथ मुख्यमंत्री हैं मैं उनके साथ हूं। भोपाल पहुंचे राणा ने कहा कि सीएम ने आगर विधानसभा चुनाव को बैठक बुलाई है और वो उसमें शामिल होने यहां आए हैं, साथ ही उन्होने कहा कि राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां कहेंगे मैं उनके साथ रहूंगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News