स्ट्रॉंग रूम की निगरानी के लिए लगे कैमरों की डिस्प्ले फिर बंद हुई, भड़की कांग्रेस

camera-display-off-in-gwalior-strong-room

ग्वालियर।  स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के दावों को लेकर जिला प्रशासन को एक बार फिर आरोपों का सामना करना पड़ा है।  बीती दो और तीन दिसंबर की दरमियानी रात 2  बजे जब 3 मीनट  के लिए डिस्प्ले बंद हुई थी तब प्रशासन ने दवा किया था कि  ये तकनीकी खराबी थी अब नहीं होगी। लेकिन आज फिर तीनों डिस्प्ले बंद हो गई और इस बार लगभग एक घंटे तक बंद रहीं।  

 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन ने पूरी जांच पड़ताल के बाद एमएलबी कॉलेज में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर बनाये गए मतदान केंद्रों की ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को रख दिया है।  जिला प्रशासन ने इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाईं है लेकिन रविवार- सोमवार की दरमियानी रात यहाँ लगभग दो बजे स्ट्रॉंग  रूम के बाहर लगी तीनों डिस्प्लै तन मिनट के लिए बंद हो गईं थी तब जिला प्रशासन ने इसे तकनीकी खराबी कहकर कहा था कि  चिंता की कोई बात नहीं हैं ऐसा फिर नहीं होगा।  लेकिन प्रशासन की ये बात दो दिन बाद आज ही झूठी साबित हो गई।  आज दिन में लगभग 12  बजे तीनों डिस्प्ले स्क्रीन फिर से बंद हो गेन और इस बार कुछ मिनट के लिए नहीं बल्कि लगभग एक घंटे के लिए। डिस्प्ले बंद होते ही वहां ईवीएम की निगरानी के लिए मौजूद प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने हंगामा कर दिया।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News