कांग्रेस को बड़ा झटका, अब इन दो दिग्गजों ने दिया इस्तीफा

श्रीनगर।
इन दिनों पूरे देश की कांग्रेस पर संकट के बादल छाए हुए है। हर राज्य में बगावत के सुर तेजी से फूट रहे है। एमपी में जहां सरकार के अस्थिर होने की खबरों सुर्खियां बटोर रही है वही श्रीनगर में मुश्किलें कम नही हो रही है। इसके चलते एक के बाद एक नेताओं के इस्तीफे सामने आ रहे है।अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दो और वरिष्ठ नेताओं जिला जम्मू ग्रामीण प्रधान विक्रम मल्होत्रा और पूर्व मंत्री मंजीत सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश प्रधान जीए मीर को भेज दिया है।इसके पहले भी कई दिग्गज इस्तीफा दे चुके है, ऐसे में यहां भी कांग्रेस का अस्तित्व खतरें में नजर आ रहा है।

खास बात ये है कि विक्रम मल्होत्रा के पिता अमृत मल्होत्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जम्मू कश्मीर में विधान परिषद के पूर्व चेयरमैन रहे हैं।विक्रम मल्होत्रा ने जम्मू पूर्व विधानसभा सीट से साल 2014 से चुनाव भी लड़ा था और हार गए थे। वहीं मंजीत सिंह इससे पहले तीन पार्टियों को छोड़ चुके हैं। वह पहले बहुजन समाज पार्टी से जुड़े थे और बाद में पीडीपी में शामिल हो गए थे। पूर्व पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार जब साल 2002 में अस्तित्व में आई थी तो उस समय मंजीत सिंह को राज्यमंत्री बनाया गया था। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News