अब इस BJP विधायक पर सरकार का शिकंजा, घर भेजी पुलिस

भोपाल।
एमपी में इन दिनों चल रहे सियासी घटनाक्रम के बाद कमलनाथ सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार द्वारा बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए उनके विधायकों पर एक के बाद एक कारर्वाई की जा रही है।संजय पाठक और भूपेन्द्र सिंह के बाद अब शनिवार देर शाम भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और अटेर से विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया के घर पुलिस जा पहुंची और विधायक के बड़े भाई देवेंद्र भदौरिया को पूछताछ के लिए सीएसपी आनंद राय के कार्यालय में बुलाया गया। भदौरिया ने पुलिस और सरकार जबरन दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

दरअसल, सियासी उठापठक के बीच शनिवार देर शाम अटेर से विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया पुलिस की दो गाड़ियां पहुंची और उनके भाई देवेंद्र सिंह भदौरिया को पूछताछ के लिए सीएसपी आनंद राय के कार्यालय में बुलाया गया। यहां सीएसपी के अलावा कोतवाली टीआई उदयभान सिंह यादव, ऊमरी टीआई रवीन्द्र गुर्जर और फूफ टीआई संजय सोनी मौजूद रहे। यह पूछताछ शहर कोतवाली परिसर में स्थित भिंड सीएसपी आनंद राय के चैंबर में हुई।पूछताछ के बाद विधायक के भाई को जाने दिया गया, लेकिन वे घर पहुंचे तब उन्हें अटेर टीआई रेखा पाल ने पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News