सियासी हलचल के बीच दिग्विजय का बड़ा बयान- जो सही कांग्रेसी है वो कांग्रेस में रहेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश में पल पल बदलते सियासी रंगों के बीच दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि जो सही कांग्रेसी है वह कांग्रेस में रहेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिसे जनादेश दिया है उसे जो भी ठुकराएगा उसे प्रदेश की जनता जवाब देगी। इन तमाम सियासी हंगामे के बीच सिंधिया की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया को स्वाइन फ्लू है और उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है।

सोमवार को दिनभर की राजनीतिक हलचल के बाद देर रात कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सज्जन वर्मा ने देर रात बताया कि करीब 20 मंत्रियों ने इस्तीफे दिये हैं और सीएम कमलनाथ के साथ एक स्थिर सरकार बनाने के लिये वो पूरी तरह खड़े हैं। आज कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है और माना जा रहा है कि यहां सभी रूठे और असंतुष्ट विधायकों को मनाने की कोशिश होगी। दूसरी तरफ मंत्रियों के सामूहिक इस्तीफे के बाद बीजेपी में खलबली मच गई है और प्रदेश के सभी दिग्गज नेता भोपाल पहुंच रहे हैं। आज बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस तरह प्रदेश की राजनीति में आज का दिन महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News