बाला बच्चन ने कहा- “बंधक विधायक ले सकते हैं सीआरपीएफ की सुरक्षा”

rasuka-action-on-adulterants-in-madhya-pradesh

भोपाल। गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि बेंगलुरू में भाजपा द्वारा बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायकों को अगर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा चाहिए तो मध्यप्रदेश सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें सुरक्षा देने से पूरी तरह सक्षम है।

गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि बार-बार मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरू में जिन विधायकों को बंधक बनाया हुआ है, उनके द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा मिलने पर ही भोपाल आने की बात कही जा रही है। उन्होने कहा कि हालांकि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह सक्षम है फिर भी अगर बंधक बनाए गए विधायकों को यह महसूस होता है ए तो वे सीआरपीएफ की सुरक्षा ले सकते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News