फ्लोर टेस्ट में अनुपस्थित रहेंगे कई विधायक!

भोपाल। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने वाले विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में कई विधायक अनुपस्थित रहेंगे। विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 230 में से दो सदस्यों की मृत्यु के कारण अब केवल 228 विधायक बचे थे जिनमें से छह की सदस्यता समाप्त हो चुकी है। इन 222 विधायकों में से बंगलुरु में गए 16 विधायकों का आना भी संभव नहीं लगता। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में भी इन विधायकों के आने ना आने को लेकर फ्लोर टेस्ट पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही गई है। इसलिए इस बात की व्यापक संभावना है कि यह लोग फ्लोर टेस्ट में अनुपस्थित रहेंगे।

इसके साथ-साथ सूत्रों की मानें तो कुछ अन्य विधायक भी बीजेपी के समर्थन में फ्लोर टेस्ट के समय अनुपस्थित रह सकते हैं। हालांकि कांग्रेस भी दावा कर रही है कि कुछ बीजेपी विधायक उसके संपर्क में हैं और मौका आने पर वे उसका साथ देंगे। लेकिन उसका यह दावा कितना पुख्ता है ,यह फ्लोर टेस्ट के समय ही मालूम पड़ेगा। राजनीतिक पंडितों की मानें तो वर्तमान स्थिति के हिसाब से बीजेपी का पलड़ा भारी लगता है और निरपेक्ष भाव से देखने पर यह साफ लगता है कि अब सत्ता कमलनाथ के हाथ से फिसल रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News