कोरोना वायरस अलर्ट: केंद्रीय सुरक्षा संस्थान बंद करने के भी आदेश

जबलपुर।संदीप कुमार।
कोरोना वायरस के चलते अब केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों को भी बंद करने के भारत सरकार रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी किए है हालांकि शुरुआती दौर में फैक्टरी के पचास प्रतिशत कर्मचारी छुट्टी में रहेंगे जबकि पचास प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे।दर्शल कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे अलर्ट घोषित किया गया है।यही वजह की रक्षा मंत्रालय ने भी देश भर की निर्माणियों को आगामी 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए है चूँकि मार्च का माह है और क्लोजिंग के दौरान सेना को ज्यादा से ज्यादा माल तैयार कर के देना है जिसके चलते सप्ताह दर सप्ताह पचास-पचास प्रतिशत कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है।

जबलपुर में है चार केंद्रीय सुरक्षा संस्थान……
जबलपुर में ऑर्डन्स फेक्ट्री खमरिया,व्हीकल फेक्ट्री जबलपुर,ग्रे आयरन फाउंड्री और गन कैरिज फैक्ट्री है जहाँ पर की सेना के लिए तोप, वाहन सहित गोला बारूद बनता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News