नासमझी की हद पार, इंदौर में निकला जुलूस, बजे ढोल नगाड़े

इंदौर/स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। जनता कर्फ्यू के दौरान पीएम मोदी ने थाली बजाकर उन लोगों का आभार व्यक्त करने की अपील की थी जो हमारे लिये अपनी जान खतरे में डालकर काम कर रहे हैं। लेकिन इंदौरवासियों को कुछ ऐसा जुनून चढ़ा कि वो इसे कोई जश्न समझ बैठे।

रविवार शाम 5 बजे सबको अपने अनपे घरों में ही रहकर ताली, थाली या घंटी बजाकर उत्साहवर्धन और आभार जताना था। लेकिन कुछ लोगों को देखकर ये लगा जैसे वो इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मना रहे हैं।  ये वो ही लोग थे जो सुबह से लेकर शाम तक  पीएम की एक अपील पर अपने घरों में कैद थे लेकिन जब बात आई ताली बजाने की तो ये जुलूस की शक्ल में निकल पड़े शहर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा सहित पाटनीपुरा पर। यहां किसी के हाथ में भारत का झंडा था तो कोई ढोल नगाड़े बजा रहा था, इतना ही नहीं कुछ लोग तो बाकायदा नाच भी रहे थे। इस भीड़ को देखकर लग रहा था जैसे वो कोई उत्सव मना रहे हो। ऐसे संकट के समय जब जरूरत जब सोशल डिस्टेंसिंग की है, ये लोग इस तरह झुंड बनाकर निकले जैसे कोरोना खतरे की नहीं बल्कि जलसे की वजह हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News