पूर्व सीएम के गृह जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रशासन अलर्ट

छिंदवाड़ा।
भोपाल-इंदौर से होते हुए अब कोरोना ने छिंदवाड़ा जिले में भी दस्तक दे दी है।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि युवक 20 मार्च को इंदौर आया था।मरीज को क्वारेंन्टाइन कर दिया गया है वही उन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जो मरीज के संपर्क में आए थे।खास बात ये है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है। यही से कमलनाथ विधायक है और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के इकलौते सांसद।

दरअसल, छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है । एसडीएम अतुल सिंह ने मामले की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक इंदौर में रहकर काम कर रहा था ।लॉकडाउन के पहले ही ये युवक छिंदवाड़ा लौटा था। मरीज का इलाज जिला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News