आरपीएफ की कार्रवाई, बेशकीमती साँप सहित सपेरा गिरफ्तार

RPF's-action-arresting-Sapera-with-prized-snake

जबलपुर। जबलपुर आरपीएफ ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से 4 दुर्लभ प्रजाति के बेशकीमती सांप जब्त किए हैं। इन सांप को अवैध तरीके से ट्रेन में ले जा रहे सपेरे को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सांपों की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा मानी जा रही है।

जबलपुर आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली थी कि 12150 अप दानापुर-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन में एक सपेरा यात्रियों को सांप दिखाकर डरा रहा है। ये सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह व आरक्षक फूलचंद पटेल द्वारा ट्रेन के जबलपुर आने पर कोचों की जांच कर जनरल कोच सी आर 12437 में एक सपेरे को सांप सहित पाया गया। उसे आरपीएफ पोस्ट लाया गया। सब इंस्पेक्टर सुखदेव ने सपेरे से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रमेश जोगी पिता मुन्ना उम्र 28 साल निवासी विमरा, शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश का बताया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News