कोरोना संकटकाल के बीच शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान

भोपाल।सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश की शिवराज सरकार युद्ध स्तर पर कोरोना से मुकाबला कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज पूरे प्रदेश पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए है और आए दिन हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रहे है। अबकोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है।शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि सरकार कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे राजस्व , पुलिस और नगरीय विभागों के जांबाजो का 50 लाख का बीमा कराएगी। ये बीमा 50 लाख रुपए तक का होगा।

दरअसल ,केन्द्र सरकार के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार ने यह तय किया है कि कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों का बीमा कराया जाएगा यह बीमा 50 लाख तक का होगा। इसमें नगरीय प्रशासन पुलिस राजस्व समेत उन सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे । इससे पहले केंद्र सरकार स्वास्थ्य अमले के कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा करने का फैसला कर चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News