एमपी कांग्रेस ने शुरू किया बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया वार

भोपाल| जीतू पटवारी को मीडिया का प्रभारी बनाए जाने के बाद अचानक कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ में सरगर्मी बढ़ गई है। अब कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ ट्विटर वार शुरू किया है । इस ट्विटर वार में तरह-तरह के सवाल लोगों से पूछे जा रहे हैं और उसके चार ऑप्शन देकर उन्हें उत्तर देने के लिए कहा जा रहा है ।

उदाहरण के लिए बुधवार को पूछे गए सवाल में कहा गया है कि जब देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा था तब बीजेपी ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को निम्न में से किस जगह छुपा कर रखा था । उत्तर के ऑप्शन है बेंगलुरु, आईसनोल, त्रिपुरा और पटना । यह क्विज कुल 24 घंटे चलेगी । इसी तरह एक अन्य सवाल के माध्यम से पूछा गया है कि कोरोना महामारी के बीच इनमें से किस नेता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और लगातार संक्रमितो से मिलने के बाद भी क्वॉरेंटाइन नहीं हुए। उत्तर के ऑप्शन में अमित शाह , शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और योगी आदित्यनाथ के नाम दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो जीतू पटवारी ने कांग्रेस के नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के नेताओं पर प्रहार करें और उनके कमियां सामने लाकर जनता के बीच रखें।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News