IPL 2024 Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भले ही संजू सैमसन की टीम ने 20 रनों से मैच हार गई हो, लेकिन कप्तान सैमसन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। आइए जानते हैं विस्तार से…
संजू सैमसन ने हासिल की बड़ी कामयाबी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के 56वें मुकाबले में RR टीम के लिए 56वें मैच में कप्तानी किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्याद मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम शुमार कर लिया। दरअसल मंगलवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिवंगत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वार्न को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए 56 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान उन्हें 26 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं शेन वार्न की कप्तानी में टीम ने 24 30 मैचों में जीत हासिल की है तो 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।
RR के लिए सर्वाधिक मैच कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- संजू सैमसन- 56 मैच
- शेन वार्न- 55 मैच
- राहुल द्रविड़- 34 मैच
- स्टीव स्मिथ- 27 मैच
- अजिंक्य रहाणे- 24 मैच
जानें किसकी कप्तानी में कितने मुकाबले टीम ने जीती
संजू सैमसन और शेन वार्न के बाद सबसे ज्यादा मैचों में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में रही। उन्होंने 34 मैचों में टीम की कमान संभाली। इस दौरान टीम को 16 मैचों में हार का सामना तो 18 मैच में जीत का सामना करना पड़ा। वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम को 11 बार हार और 15 बार जीत मिली, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 24 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इस दौरान टीम को 15 मैचों में हार मिली है, जबकि 9 मैचों में जीत मिली है।