इंदौर में 2 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, अब तक 23 की गई जान

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई याने की इंदौर में कोरोना संकट अब एक बड़ी मुश्किल का सबब बनता जा रहा है। प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से कर रहा है लेकिन बावजूद इसके हालात बिगड़ रहे है। इंदौर में जहाँ बुधवार को 6 लोगो की मौत की पुष्टि की गई थी वही गुरूवार को फिर 2 लोगो की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। इंदौर में देश का पहला ऐसा मामला सामने आया है जब एक प्रायवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर की मौत कोरोना की वजह से हुई है।

डॉक्टर ने आज सुबह तकरीबन 3 बजकर 45 मिनिट पर दम तोड़ दिया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय डॉक्टर 8 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और आज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके पहले रूपराम नगर निवासी डॉक्टर का इलाज शहर के सीएचएल अस्पताल में चल रहा था लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर को अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News