MP में कोरोना के खिलाफ इस ‘फॉर्मूले’ से लड़ाई लड़ रही सरकार

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के खिलाफ सरकार ने अपनी तैयारयां तेज कर दी है| लॉक डाउन को नए स्वरुप में आगे बढ़ाया जा रहा है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया सरकार कोरोना से निपटने त्रि-स्तरीय रणनीति से काम कर रही है| सीएम आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों के पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश में त्रि-स्तरीय रणनीति अपनाई जा रही है। पहले स्तर पर इंदौर एवं भोपाल जैसे महानगरों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जहां प्रदेश का लगभग 80% संक्रमण है। दूसरे स्तर पर प्रदेश के उन 20 जिलों में कार्य किया जा रहा है, जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। सभी संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जिससे संक्रमण दूसरे स्थानों पर ना फैले। तीसरे स्तर पर प्रदेश के 30 जिले आते हैं, जिनमें अभी संक्रमण नहीं है। पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि यहां संक्रमण न फैले।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News