लॉकडाउन के बीच फुटकर व्यापारियों के बुरे दिन, हो रही सामान की किल्लत

सीहोर।अनुराग शर्मा।

कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और लॉकडाउन की सख्ती जैसे मुश्किल समय में भी छोटे व्यपारी और असंगठित कामगार हमारी जरूरतें पूरी करने बाजार में मोर्चा संभाले हुए हैं। गली मोहल्ला के छोटे दुकानदार और हाथठेला पर सामान रखने वाले असंगठित कामगार मुश्किल समय में शहर की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं और घर बैठे सस्ते दाम में अच्छी सामग्री उपलब्ध कराने का दावा करने वाली मुनाफाखौर बहुराष्ट्रीय कंपनियां बाजार से गायब हैं। जोखिम के समय में हमारे अपने ही काम आ रहे हैं और लॉकडाउन जैसे ही हटेगा यह बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन, ई-कॉमर्स कंपनी बाजार पर फिर से कब्जा कर लेंगी। ऐसे में जरूरी है कि हम आगे आने वाले अच्छे समय भी अपने मददगारों को याद रखें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News