Lok Sabha Elections 2024 : कमलनाथ का बीजेपी पर आरोप ‘विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाकर चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है’

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापसी और बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएँ लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के प्रत्याशी को ही यदि चुनाव मैदान से हटा दिया जायेगा तो निर्वाचन प्रक्रिया में जनता का ही महत्व समाप्त हो जायेगा।

Kamal Nath

Lok Sabha Elections 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें चुनाव लड़ने से रोक रही है, जो संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है। एक दिन पहले इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से निर्वाचन प्रक्रिया में जनता का महत्व समाप्त हो जाएगा।

इंदौर घटना को लेकर कमलनाथ ने जताई चिंता

सोमवार को इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया और वो बीजेपी में शामिल हो गए। ये कांग्रेस के लिए करारा झटका था। इसके बाद अब इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। इस घटना के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ‘विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। हमारे संविधान ने निर्वाचन प्रणाली में जनता को सर्वोपरी स्थान दिया है, लेकिन प्रमुख विपक्षी दल के प्रत्याशी को ही यदि चुनाव मैदान से हटा दिया जायेगा, तो निर्वाचन प्रक्रिया में जनता का ही महत्व समाप्त हो जायेगा। सभी को चुनाव लड़ने और सभी को मतदान करने का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ अधिकार है, इसकी हमेशा रक्षा होनी चाहिए। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए।’

‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा’

इससे पहले भी वो इस घटना को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। एक दिन पहले उन्होंने कहा था इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन जिस तरह से वापस कराया गया, वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है। इससे पहले खजुराहो में सपा प्रत्याशी का नामांकन ख़ारिज होना और सूरत में निर्विरोध निर्वाचन हम देख चुके हैं। साफ़ दिख रहा है कि सत्ता का दुरुपयोग, दबाव और प्रलोभन अपने पूरे चरम पर है। मैं कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि यह समय संघर्ष करने का है। संघर्ष से ही विजय सुनिश्चित होगी। जनता इस बेईमानी को देख रही है और बेईमानों को दंडित करेगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News