बड़वानी में CMHO कोरोना पॉजिटिव, तीन नए केस आये सामने

बड़वानी| प्रदेश में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है| अब उन जिलों में मामले बढ़ गए हैं, जहां अब तक एक दो केस सामने आये थे| बड़वानी में अब तक 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं| मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बड़वानी जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सीएमएचओ नर्स व 15 वर्षीय किशोर शामिल हैं।

बड़वानी सीएमएचओ सीएमएचओ डॉ अनीता सिंगारे सहित तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है| सेंधवा से 14 व बड़वानी शहर के तीन मरीज शामिल हैं। बता दें कि सेंधवा में एक अप्रैल को तीन संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सीएमएचओ वहां पहुंची थी। साथ ही सेंधवा से बड़वानी लाए गए संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान व संक्रमित पाई गई बड़वानी की नर्स के साथ भी सीएमएचओ संपर्क में आई है। आशंका है कि इसी दौरान वे भी संक्रमित हो गई। कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से प्रशासन और स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News