लॉकडाउन में बदला नर्मदा का स्वरुप, सालों बाद दिख रहा ऐसा नजारा

जबलपुर| संदीप कुमार| 21 मार्च से चले आ रहे लॉक डाउन ने भले ही शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल बना कर रखा हुआ हो पर इस लॉक डाउन से माँ नर्मदा का पूरा स्वरूप ही बदल गया है।लॉक डाउन के समय कल-कल बह रही नर्मदा नदी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।

अभी भीड़ नही सन्नाटा पसरा हुआ नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर……
आम दिनों में नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर हजारो लोगो का जमघट लगा रहता था लोग नर्मदा नदी में नहाने के साथ साथ पूजा पाठ कर फूल माला नदी में ही विसर्जित करते थे परिणामस्वरूप नर्मदा माँ प्रदूषित होती थी।लोगो को जिला प्रशासन ने नर्मदा को साफ रखने के लिए कई बार हिदायत भी दी पर नतीजा शिफर ही रहा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News