राशन दुकानों के लिए नए निर्देश, अनाज देने के बाद बायोमेट्रिक को करना होगा सेनेटाइज

जबलपुर| कोरोना वायरस संक्रमण के बीच शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को राज्य सरकार से नए निर्देश प्राप्त हुए।सहकारी उपभोक्ताओ की दूकानों से इस लॉक डाउन मे हर पात्रधारियो को राशन मिले इसके लिए सरकार ने अपने पुराने नियमो को शिथल कर नए नियम सहकारी उपभोक्ता भंडार में लागू कर दिए है।

उपभोक्ताओं भंडार संचालको के लिए ये है नए नियम……
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्देश दिए थे कि राशन के लिए बायो मेट्रिक मशीन में सहकारी भंडार संचालक के अंगूठे के निशान लगेंगे पर अब सरकार ने नए नियमो के तहत निर्देश दिए है कि बायो मेट्रिक मशीन में उपभोक्ताओं को ही अपने अंगूठे के निशाना लगाना होगा तभी राशन उपलब्ध होगा।इसके अलावा राशन दूकान संचालक को हर उपभोक्ताओ को अनाज देने के बाद बायो मेट्रिक मशीन को सेनेट्राइज कर साफ करना होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News