क्या शिवराज ने किसानों को लेकर बोला ये बडा झूठ..?

shivraj-attack-on-mamta-on-bangal-issue-

भोपाल।
15 महिने प्रदेश पर राज करने वाली कांग्रेस सत्ता से हटते ही शिवराज सरकार की घेराबंदी में जुट गई है।लॉक डाउन के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सरकार की जमकर खिंचाई कर रही है। अब पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज पर बड़ा आरोप लगाया है।वर्मा ने शिवराज पर किसानों से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। वर्मा का कहना है कि 15 साल म.प्र. के किसानो को झूठ बोला, फिर शिवराज की झूठ की दुकान चालू हो गयी।

दरअसल, वर्मा ने किसानों की फसल खरीदी तथा फसल बीमा योजना के प्रीमियम को लेकर शिवराज सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि झूठ बोल रही है शिवराज सरकार, अपने पिछले कार्यकाल में 3 साल तक नहीं चुकाया फसल बीमा योजना का प्रीमियम जिसे कमलनाथ सरकार का बताया जबकि कांग्रेस सरकार ने पिछले साल ही दे दिया अपने हिस्से का पैसा। वर्मा ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया तथा कहा कि यह शिवराज की झूठ फ़ैलाने की जादूगरी ही है कि फसल बीमा योजना का अपनी सरकार के समय का 23 सौ करोड़ रूपया बाकी था जिसे कमलनाथ सरकार का बताकर किसानों को गुमराह किया। फसल बीमा योजना का प्रदेश के हिस्से का 40% प्रीमियम 2015-16, 2016-17 और 2017-18 का बाकी था जिस समय शिवराज की ही सरकार थी। कांग्रेस के सरकार बनने पर हमने पिछले वर्ष का प्रदेश के हिस्से का 505 करोड़ रुपया केंद्र सरकार को दे दिया था और बारिश के बाद किसान इंतजार कर रहे थे कि उन्हें फसल बीमा का भुगतान होगा लेकिन केंद्र ने पुराना बाकी होने का हवाला देकर प्रदेश के किसानों को राशि नहीं दी ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News