पुलिस की दरियादिली, मजदूरों में बाँटें 15 हज़ार रूपए

रतलाम।सुशील खरे।

रतलाम(ratlam) पुलिस(police) के एक आरक्षक घनश्याम दडिंग का एक नया चेहरा सामने आया है। जो एक मानवता की मिसाल पेश करता है। रतलाम से राजस्थान(rajasthan) में ह। मजदूरों को लेने के लिए बस से डयूटी पर गए आरक्षक बेज नंबर 1154  घनश्याम दडिंग अपनी बस लेकर नयागांव रतलाम बॉर्डर(border) पर मजदूरों को लेने गए थे। क्योंकि राजस्थान से इन मजदूरों को लाकर रतलाम बॉर्डर पर छोड़ दिया गया था। इसके पश्चात मानन खेड़ा नाके पर बस का स्टाफ बनाया गया तथा वहां से श्रमिकों(laborers) को अपने-अपने गृह स्थल पहुंचाया गया श्रमिकों के वापिस लौटते समय बस में सवार 30 मजदूरों को आरक्षक ने प्रति व्यक्ति 500 रुपये रुपये दिये ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News