कोरोना का कहर, MP में आंकड़ा पहुंचा 4 हजार पार, 187 नए पॉजिटिव मिले

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ़्तार बढ़ती जा रही है| कोरोना पॉजिटिव (Corona POsitive) का आंकड़ा चार हजार के पार हो चुका है| सोमवार को प्रदेश में 187 नए मामले सामने आये हैं| जिन्हे मिलकर राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4173 हो गई है| मध्य प्रदेश के 52 में से 42 जिलों में संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अब तक कोरोना से 144 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2004 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं|

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र द्वारा जारी बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक 4208 जांच में से 3977 की रिपोर्ट निगेटिव आई है| वहीं 44 जांच रिजेक्ट हो गई है| इंदौर 2016, भोपाल 858, उज्जैन 269, जबलपुर 147, खरगोन 95, धार 89, रायसेन 65, खंडवा 85, बुरहानपुर 60, मंदसौर 56, देवास 56, होशंगाबाद 37, नीमच 38, बड़वानी 26, ग्वालियर 31, रतलाम 28, मुरैना 25, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड 8, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, सीधी, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News