उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में ये दिग्गज, निशाने पर सिंधिया

भोपाल/इंदौर।कोरोना संकटकाल (Corona crisis) के बीच उपचुनाव (bye election) से पहले एक बार फिर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ( former mp Premchand Guddu) की कांग्रेस (congress)में वापसी की अटकलें तेज हो चली है। गुड्डू के सांवेर उपचुनाव को लेकर लगातार कांग्रेसियों के साथ बैठक के बाद इन बातों को बल मिला है।इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया(jyotiraditya scindia) पर भी जमकर हमला बोला। सुत्रों की माने तो कांग्रेस इसके लिए बड़ी रणनीति बना रही है , जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के माध्यम से गुड्डू की वापसी करवा कर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तुलसी सिलावट के खिलाफ मैदान में उतारा जा सके।अगर ऐसा होता है तो मुकाबले के रोचक होने के आसार है।

रविवार को गुड्‌डू ने सांवेर के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों पर बात की। उन्होंने कहा कि गद्दारी सिंधिया परिवार के डीएनए में है। जब किला मैदान पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण हो रहा था, तब भी मैंने राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री को बुलाने का विरोध किया था। गुड्‌डू ने कहा कि जब युवक कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था, तब माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी थी। मैंने उनके क्षेत्र में जाकर खूब सभाएं लीं। जब वे कांग्रेस में वापस लौटे तो उन्होंने मुझे दबाव बनाकर पद से हटवा दिया।गुड्डू ने यहां तक कहा कि जिस सिंधिया परिवार ने हमेशा देश और राजनीतिक दलों के साथ गद्दारी की, उस परिवार के साथ वफादारी निभाने के लिए सांवेर की जनता के साथ गद्दारी करने वालों को सहन नहीं करना है। अपने हितों के लिए सांवेर की जनता को धोखा देने वाले ऐसे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाना आवश्यक है, ताकि आने वाले समय में कोई अन्य जनप्रतिनिधि इस तरह से गद्दारी नहीं कर सके।इस बैठक और बयान बाजी के बाद एक बार फिर गुड्डू के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई है।चर्चा तो ये भी है कि दिग्विजय सिंह और गुड्डू दोनों ने इसके बारे में चर्चा की। कोरोनवायरस से कुछ राहत मिलने के बाद, गुड्डू की कांग्रेस में वापसी के बारे में औपचारिक घोषणा की जा सकती है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News