अधिनस्थो को पता नही किस पर हुई कार्रवाई, IG बोले- 2 को किया निलम्बित

डबरा/सलिल श्रीवास्तव।
पुलिस किसी को फंसाने पर आ जाए तो उसे कोई बचा नहीं सकता और किसी को बचाने की कोशिश में लग जाए तो तब तक कोशिश करती है जब तक उसके हाथ से मामला बाहर नहीं हो जाता ताजा मामला कल भितरवार के बनियानी चेकपोस्ट का है जहां फेरीवाले एक युवक सूरज लोहापीटा की पुलिस ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई और उसे ग्वालियर भेजना पड़ा पुलिस वालों ने उसकी मारपीट तो की साथ ही उसकी पत्नी के साथ ही अभद्रता की।

जब बड़ा हुजूम इकट्ठा हुआ थाने के सामने जाम लगा तो पुलिस दबाव में आई फिर भी दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया यहां सबसे बड़ा प्रश्न है यह है कि पुलिस को ज्ञात ही नहीं था कि उस समय उस चेक पोस्ट पर कौन ड्यूटी दे रहा था या फिर पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही थी शाम को मामला एडीजी राजा बाबू सिंह के सामने आया तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही की बात करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की बात मीडिया को एक बाइट देते हुए कह दी पर उनके बयान के 12 घंटे बाद भी अधिकारी स्पष्ट नहीं कर सके की कार्यवाही हुई है तो किस पर ?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News