चर्चा में आया ऑर्डनेंस फैक्ट्री का ये तुगलकी फरमान

Ordnance-Factory-Jabalpur-bombs-destroyed-terrorists-camps-know-what-is-the-specialty

जबलपुर। संदीप कुमार।
कोरोना वायरस में लगे लॉक डाउन के बीच केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डन्स फैक्ट्री खमरिया ने अपना तुगलकी फरमान जारी करते हुए फैक्ट्री के आसपास के तमाम गेटों को बंद कर दिया है। जिसके चलते मानेगांव, दीवान बाड़ा, चंपानगर, मोहनिया में रहने वाले लाखों लोगों के आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। ऐसे में इन बस्तियों में रहने वाले लोगों को 3 से 4 किलोमीटर घूमकर रांझी के रास्ते शहर में जाना पड़ेगा।

रास्ते में बेरियर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध….
स्थानीय रहवासियों को जैसे ही पता चला कि फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों ने दीवान बाड़ा के मेन गेट पर बेरियर लगा दिया है वैसे ही लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गई।स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रशासन के इस रवैए का कड़ा विरोध किया है।लोगों का कहना है कि अगर दीवान बड़ा के रास्ते में बैरियर लगाया जाता है तो यहां से निकलने वाले हजारों लोगों के आने जाने का मार्ग बंद हो जाएगा ऐसे में इन तमाम लोगों को रांझी होकर जाना पड़ेगा जो कि काफी लंबा रास्ता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News